
ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में साउथ अफ्रीका (AUS vs SA WTC Final)के खिलाफ होने वाले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC WTC Final 2025) और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (WI vs AUS Tests Series) के लिए अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी है। गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का चुनाव किया है जिसमें तीन घातक खिलाड़ी की वापसी हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल अपने नाम करना चाहतीहैजिसके फाइनल के लिए उन्होंने अपनी सबसे मजबूत टीम का चुनीहै। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियन टेस्ट टीम में कैप्टन पैट कमिंस, स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड की वापसी हुई है जो कि बीते समय में देश के लिए चोटिल होने के कारणकुछ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने चोटिल होने के कारण श्रीलंका सीरीज को मिस किया था, वहीं कैमरून ग्रीन बैक सर्जरी के कारण पिछले 12 महीनों से टेस्ट क्रिकेट से दूर थे।
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे अनुभवी गेंदबाज़ भी शामिल हैं जो कि WTC फाइनल में साउथ अफ्रीकी बैटर को काफी परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन,स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टरजैसा ऑलराउंडर भी टीम में जोड़ा गया है।
Australia names 15-member squad for the WTC Final! Can They Defend Their Title Against South Africa?#WTCFinal #Australia pic.twitter.com/awhsQva1Ky
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 13, 2025गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज का टूर करेगी जहां उन्हें 25 जून से 17 जुलाईतक तीन टेस्ट मैच खेलने हैं।
WTC 2025 फाइनल और वेस्टइंडीज टूरके लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, और ब्यू वेबस्टर।
Also Read: LIVE Cricket Score
ट्रेवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डोगेट।
You may also like
Protein deficiency : शरीर में प्रोटीन की कमी के लक्षण, पहचानने के आसान तरीके और बचाव के उपाय
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की असली वजह अब आई सामने
'ये एक बार फिर से शुरू हो गया है', जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर ड्रोन देखे जाने पर परिणीति चोपड़ा ने जाहिर किया गुस्सा
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों से की मुलाकात, पीठ थपथपाकर बढ़ाया भारतीय सेना के जवानों का हौंसला
पीएम मोदी बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत का न्यू नॉर्मल है