एक साल पहले टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा ने अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है.
बुधवार को उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि वो वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे.
रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई स्टोरी में कहा, "मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, सफ़ेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा."
रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. उस के फ़ौरन बाद उन्होंने टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

भारत को 2024 में, 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, "यह मेरा भी आखिरी मुकाबला था. मैने हर लम्हे से प्यार किया. मैं यही चाहता था. मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता था."
नवंबर 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मात दी थी, तब करोड़ों भारतीयों के साथ कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम थीं, लेकिन 8 महीने के भीतर ही उन्होंने वो कर दिखाया जिसके लिए इतिहास उन्हें हमेशा याद रखेगा.
बारबाडोस में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हरा दिया था.
लेकिन भारतीय टीम के सफलतम कप्तानों में एक गिने जा रहे रोहित शर्मा का यहां तक का सफर बहुत आसान नहीं रहा है और उनके व्यक्तित्व के जुझारूपन में निजी संघर्षों की झलक दिखती है.

एक समय तो उनके क्रिकेट खेलने के भविष्य पर सवालिया निशान इसलिए लग गया था क्योंकि पैसों की तंगी की वजह से उनके करियर में रुकावट आ सकती थी.
बात 1999 की है जिस साल भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रही थी.
इधर मुंबई के एक उपनगर, बोरिवली, में 12 साल के रोहित शर्मा के लिए उनके पिता और परिवारजनों ने पैसे इकट्ठे कर के एक क्रिकेट कैंप में भेजा था.
एक ट्रांसपोर्ट फ़र्म वेयरहाउस में काम करने वाले उनके पिता की आमदनी कम थी तो रोहित उन दिनों अपने दादा और चाचा रवि शर्मा के घर पर ही रहते थे, वो भी ख़ासी तंगी में.
लेकिन एक मैच और एक स्कूल ने उनके क्रिकेट करियर की दिशा बदल दी.
स्कॉलरशिप देने की सिफ़ारिशउसी साल रोहित शर्मा बोरिवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के ख़िलाफ़ एक मैच खेल रहे थे जब उस स्कूल के कोच दिनेश लाड ने उनके खेल को देख कर स्कूल के मालिक योगेश पटेल से उन्हें स्कॉलरशिप देने की सिफ़ारिश की.
अब 54 साल के हो चुके योगेश पटेल के मुताबिक़, "हमारे कोच ने कहा इस लड़के में क्रिकेट का बड़ा हुनर है लेकिन इसका परिवार हमारे स्कूल की 275 रुपए महीना फ़ीस नहीं भर सकता इसलिए इसे स्कॉलरशिप दे दीजिए."
वो कहते हैं, "मुझे ख़ुशी है कि हमने वो फ़ैसला लिया और आज रोहित भारतीय कप्तान हैं. हमारे कोच की राय सही थी."
इस फ़ैसले के सालों बाद खुद रोहित शर्मा ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "कोच चाहते थे कि मैं विवेकानंद स्कूल में भर्ती होकर क्रिकेट खेलना शुरू कर दूं लेकिन मेरे पास पैसे नहीं थे. फिर उन्होंने मुझे स्कॉलरशिप दिलवा दी और चार साल तक मुझे फ़्री में पढ़ाई और खेलने का मौक़ा मिल गया."
इस नए स्कूल में भर्ती होने के कुछ ही महीने के भीतर रोहित शर्मा ने 140 रनों की एक नाबाद पारी खेली थी जिसकी मुंबई के स्कूलों, मैदानों और क्रिकेट समीक्षकों में ख़ासी चर्चा हुई थी.
मुंबई के शिवाजी पार्क पर क्रिकेट सीखते हुए सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली से लेकर प्रवीण आमरे तक बड़े हुए हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था.
रोहित शर्मा ने अपने संन्यास और भारतीय टीम की जीत पर समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''किसी ने अभी-अभी मुझ से कहा कि जब मैंने 2007 में भारत की ओर से खेलना शुरू किया था तो देश ने वर्ल्ड कप जीता था. अब मैं वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट छोड़ रहा हूं.''
उन्होंने कहा, ''जब मैं पहली बार 2007 में भारत के लिए खेला था तो आयरलैंड गया था. हमने 50 ओवरों का मैच खेला था. इसके तुरंत बाद हम दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप खेलने गए. हम उस समय भी जीते थे और इस बार भी जीते हैं. इस तरह समय का एक चक्र पूरा हो गया है.''
रोहित शर्मा हालांकि भारत के लिए वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
बहावलपुर और कोटली... 'ऑपरेशन सिंदूर' के इन दो टारगेट्स को बालाकोट एयरस्ट्राइक से क्यों हटाया गया था?
जॉन अब्राहम की सुंदर-सी पत्नी है सबसे ग्लैमरस, बॉलीवुड एक्ट्रेस पर भी पड़ती हैं भारी, देखें प्रिया का स्टाइल
Guruwar Ke Upay: गुरुवार के ये 5 अचूक उपाय दिलाएंगे जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता
बिहार में OS बना विपक्षी नेताओं के लिए सेलो टेप...आरजेडी, जनसुराज, कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ब्रेक का मतलब समझें
ऑपरेशन सिंदूर की आग में झुलस रहा पाकिस्तान क्रिकेटर, PSL को लगेगा इंटरनेशनल झटका