बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान पहली बार 'अरबपति क्लब' में शामिल हो गए हैं और दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जा रहे हैं.
'अरबपति क्लब' का मतलब है कि शाहरुख़ ख़ान की संपत्ति एक अरब डॉलर के पार हो गई है.
59 वर्षीय शाहरुख़ ख़ान की संपत्ति का अनुमान करीब 1.4 अरब डॉलर (क़रीब 12,490 करोड़ रुपए) लगाया गया है. ये अनुमान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में लगाया गया है, जो हर साल भारत के सबसे धनी लोगों की रैंकिंग जारी करती है.
इससे वह दुनिया के बड़े सेलिब्रिटीज़ जैसे अर्नॉल्ड श्वार्ज़नेगर, पॉप स्टार रिहाना, गोल्फ़र टाइगर वुड्स और गायिका टेलर स्विफ़्ट की कतार में आ गए हैं. फोर्ब्स पत्रिका ने टेलर स्विफ़्ट की नेटवर्थ 1.6 अरब डॉलर (14 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा) आंकी है.
इस सूची में अभिनेत्री जूही चावला, अभिनेता ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन और फ़िल्म निर्देशक करण जौहर भी हैं.
अक्सर 'किंग ऑफ़ रोमांस' कहे जाने वाले शाहरुख़ ख़ान ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से ज़्यादा समय बिताया है. उन्होंने सिर्फ़ एक्टिंग नहीं की, बल्कि एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी और क्रिकेट टीम के मालिक के रूप में भी ख़ुद को स्थापित किया.
हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने बीबीसी से कहा, "ख़ान का अरबपति स्टेट्स मुख्य रूप से रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट (उनकी प्रोडक्शन कंपनी) और नाइट राइडर स्पोर्ट्स (आईपीएल क्रिकेट क्लब) में हिस्सेदारी की वजह से है."
उनकी अन्य कमाई में फ़िल्मों की कमाई, विज्ञापन और दुनिया भर में संपत्ति में निवेश शामिल है.
- कॉर्डेलिया क्रूज़ से कोर्ट तक: समीर वानखेड़े बनाम शाहरुख़-आर्यन की 'लड़ाई' फिर कैसे शुरू हो गई
- होमबाउंड जाएगी भारत की तरफ़ से ऑस्कर, वो फ़िल्म जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजीं तालियां
- शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन की पहली सिरीज़ ने छेड़ी फ़िल्मी दुनिया में नेपोटिज़्म पर बहस
जुनैद के अनुसार, शाहरुख़ ख़ान का अरबपति क्लब में शामिल होना भारत की अर्थव्यवस्था के बदलते स्वरूप को दर्शाता है.
उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था परिपक्व हो रही है और वेल्थ क्रिएशन के अगले चरण में बढ़ रही है, हम पारंपरिक क्षेत्रों जैसे मैन्युफैक्चरिंग, आईटी और बैंकिंग से आगे नए सेक्टर्स को उभरते देख रहे हैं."
अब खेल, मनोरंजन और आईपी-आधारित व्यवसाय भारत में 'वेल्थ क्रिएशन के प्रमुख स्रोत' बन गए हैं.
उन्होंने कहा कि यह वही बदलाव है जो अमेरिका में हुआ था, जहां अमीरों की सूची कभी उद्योगपतियों और बैंकरों से भरी रहती थी. अब इसमें स्पोर्ट्स टीम मालिक, मीडिया दिग्गज और सेलिब्रिटी-आधारित ब्रांड शामिल हैं - जैसे माइकल जॉर्डन, लेब्रोन जेम्स, ओपरा विनफ़्री और बियोंसे.
फोर्ब्स के अनुसार, हालांकि कई सेलिब्रिटीज़ बेहद अमीर हैं, लेकिन "उनकी संपत्ति का अरबों डॉलर तक पहुंचना दुर्लभ है." दुनिया में केवल दो दर्जन से भी कम लोगों ने यह मुक़ाम हासिल किया है.
- पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी, मंच पर टच करने का मामला
- ऐश्वर्या राय को अदालत से राहत, मगर इस आदेश से क्या बदलेगा?
- बिग बॉस सीज़न 19: अपने नए अंदाज़ में हो चुका है शुरू, जानिए कितना बदल गया शो
हुरुन की सूची में इस साल चार और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ और उनके परिवार शामिल हुए हैं, लेकिन शाहरुख़ की संपत्ति उनसे कहीं अधिक आंकी गई है.
शाहरुख़ की को-एक्टर जूही चावला और उनका परिवार दूसरे स्थान पर हैं, जिनकी संपत्ति 880 मिलियन डॉलर (7,790 करोड़ रुपए) बताई गई है.
इसके बाद ऋतिक रोशन तीसरे स्थान पर हैं जिनकी संपत्ति 260 मिलियन डॉलर (2,160 करोड़ रुपए) है.
निर्देशक करण जौहर की संपत्ति लगभग 200 मिलियन डॉलर (क़रीब 1,880 करोड़ रुपए) और अभिनेता अमिताभ बच्चन व उनका परिवार लगभग 183 मिलियन डॉलर (1,630 करोड़ रुपए) के साथ सूची में शामिल हैं.
2024 में करण जौहर सुर्खियों में रहे थे, जब उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी अरबपति अदार पूनावाला (भारत के शीर्ष वैक्सीन निर्माता) को 119 मिलियन डॉलर (1,055 करोड़ रुपए) में बेच दी थी.
हुरुन इंडिया के अनुसार, इस साल भारत के अरबपतियों की कुल संख्या 350 के पार पहुंच गई है. इस सूची में मुकेश अंबानी और गौतम अदानी शीर्ष दो स्थानों पर बरकरार हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
- 'शोले' के 50 साल: हेमा मालिनी क्यों 'बसंती' का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं?
- शोले: ईरान में लोग जब छिप-छिपकर देखते थे ये फ़िल्म
- 'धड़क 2' में जाति को लेकर क्या दिखाया गया है जिसकी हो रही चर्चा
- दिमाग़ की वो बीमारी कितनी ख़तरनाक है जिससे सलमान ख़ान जूझ रहे हैं
You may also like
एशिया में UG-PG के लिए सबसे बेस्ट देश कौन सा है? चौंकाने वाला है नाम, भारत से इसकी दूरी भी जान लें
AFG vs BAN 2nd T20: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
गलत तरीके से पका रहे दाल हैं` 90 फीसदी लोग, थाली में आने से पहले कम हो जाती है ताकत, जान लें सही तरीका
महात्मा गांधी पर बात करना 'सूरज को दीया दिखाने जैसा'- राजपाल यादव
'कफ सिरप में जहरीले रसायन मौजूद नहीं', डीजीएचएस ने उपयोग के लिए परामर्श किया जारी