बानसूर/कालवाड़ थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के पैरामेडिकल छात्र ने मंगलवार रात को छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कालवाड़ थाना प्रभारी छोटू राम मीना ने बताया कि हाथोज स्थित चिरायु अस्पताल के पैरामेडिकल (डीएमएनएलटी) छात्र अंकित गुर्जर (18) पुत्र सुरजन, निवासी गांव आलनपुर, थाना हरसोरा, तहसील बानसूर, जिला कोटपूतली-बहारोड ने छात्रावास में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रावास संचालक की सूचना पर कालवाड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की तथा बुधवार को जयपुर के कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन उसी रात जयपुर पहुंच गए। पैरामेडिकल छात्र के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच में जुटी है।
बुझ गया घर का चिराग
आत्महत्या करने वाला अंकित गुर्जर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से सुरजन के घर का चिराग बुझ गया। मौके पर पहुंचे मृतक के पिता व अन्य परिजन विलाप करते हुए अचेत हो गए। परिजनों ने बताया कि अंकित आत्महत्या नहीं करने वाला था, इसलिए उन्हें आत्महत्या का मामला संदिग्ध लग रहा है।
You may also like
अमृतसर, पठानकोट और श्रीनगर में भी एक के बाद एक कई धमाके, जम्मू और पुंछ में स्थिति तनावपूर्ण
Pakistan Economy: टूट गई है पाकिस्तान की कमर... कोई नहीं है साथ, असीम मुनीर कैसे बना मुल्क का सबसे बड़ा विलेन?
गधे का आईने में खुद को देखना बना मजेदार वीडियो
इस मदर्स डे पर मां के लिए बनाएं इमरजेंसी फंड, एक अनमोल तोहफा जो मुसीबत में आएगा काम
सिर्फ आतंकी कैंपों को निशाना बनाने पर पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही : अशोक गहलोत