राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार रात करीब 10 बजे नगराना टोल नाके पर टोल मांगने पर कुछ बदमाशों ने टोलकर्मियों पर तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस हमले में टोलकर्मी को मामूली चोटें भी आईं।
बदमाशों ने टोलकर्मियों से मारपीट की
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात दिल्ली नंबर की एक कार नगराना टोल प्लाजा पर रुकी। टोलकर्मी ने जब उनसे टोल मांगा, तो कार में बैठे 5-6 लोग अचानक भड़क गए। उन्होंने कार से तलवार और कुल्हाड़ी निकालकर टोलकर्मियों पर हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले से टोलकर्मी कुछ समझ नहीं पाए और खुद को बचाने की कोशिश करने लगे।
पेट पर डंडे से हमला, म्यान से तलवार निकालने से रोका
हमलावरों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की। सीसीटीवी में एक व्यक्ति कुल्हाड़ी के हत्थे से युवक के पेट पर वार करता दिख रहा है। वहीं, एक अन्य युवक हाथ में तलवार लेकर म्यान से तलवार निकालने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उसके साथ मौजूद बाकी लोग उसे ऐसा करने से रोकते दिख रहे हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों ने टोलकर्मियों पर किस तरह हमला किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और उसकी मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी की, आरोपियों की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलने पर संगरिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली नंबर की होने के कारण आरोपियों के दिल्ली या हरियाणा की ओर भागने की आशंका है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं। यह पहला मामला नहीं है जब टोल नाकों पर इस तरह की दबंगई देखने को मिली हो।
You may also like
उत्तराखंड में शत्रु संपत्तियों पर धामी सरकार सख्त
राजस्थान में दिनदिहाड़े व्यापारी का खून! ७ सेकेण्ड में गोलियों से कर दिया छननी, CCTV में कैद हुआ हमलावर का कहर
मकड़ी खुद अपने जाल` में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका
Materialists OTT Release: अब घर बैठे देखिए डकोटा जॉनसन और क्रिस इवांस की धमाकेदार फिल्म, जानिए कब और कहां
'रेस्ट रूम से महिला विधायकों को देखते हैं स्पीकर....' डोटासरा के विवादित बयान से राजस्थान की राजनीति में भूचाल