दौसा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 175 गांवों में पूरी हो चुकी योजनाओं का संचालन 2 माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत योजना के संचालन के लिए वाल्वमैन, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर लगाए जा सकेंगे। वहीं, पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, पंप सेट, मोटर मरम्मत आदि कार्य किए जा सकेंगे।
इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत इन गांवों में पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ग्राम पंचायतों ने इन योजनाओं को अपने अधीन नहीं लिया है। ऐसे में अधिकांश योजनाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसे देखते हुए विभागीय ओएंडएम नीति बनने तक योजनाओं के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का संचालन दो माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इसकी स्वीकृति जारी हो सकती है।
जल जीवन मिशन के तहत 175 पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं का संचालन व रख-रखाव ग्राम पंचायतों को करना है, लेकिन सरपंचों ने इन योजनाओं के संचालन का जिम्मा नहीं लिया। इस कारण अधिकांश योजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। अब गर्मी को देखते हुए दो माह तक योजनाओं का संचालन जलदाय विभाग करेगा। इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
You may also like
Uttar Pradesh: युवक ने दोस्त की मां का नहाते समय बना लिया वीडियो, फिर कई महीनों तक करता रहा ऐसा, अब...
MBA, B.Tech, LLB करके बन रहे सिपाही! दिल्ली पुलिस की 12वीं पास वाली भर्ती बयां कर रही 'मजबूरी'
ये इस्लामी एजेंडा... भारत से लड़ाई में तुर्की ने क्यों दिया पाकिस्तान का साथ, एक्सपर्ट ने बताया खलीफा एर्दोगन का ना'पाक' प्लान
क्या 25 मई से आपको मिलेगा 3 महीने का राशन या लिस्ट से कट गया नाम? तुरंत ऐसे चेक करें
पाकिस्तान नहीं बदलने वाला... नजर अब भी कश्मीर पर, जानें भारत को क्या करना होगा