Next Story
Newszop

Mount Abu News: मानसून की खूबसूरती देखने उमड़े सैलानी, 3 दिन में 70 हजार से ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे

Send Push

पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, सिरोही जिले में भी बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले के पर्यटन स्थल भी अछूते नहीं हैं। राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तीन दिनों में 10 इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है। इस सीज़न में अब तक औसत से 62 इंच ज़्यादा यानी कुल 1850 मिमी बारिश हो चुकी है। बादलों ने इस कदर डेरा जमा लिया है कि हिल स्टेशन पर दिन में ही अंधेरा छा गया है।

नक्की झील में नौकायन का आनंद लेते पर्यटक

माउंट आबू की नक्की झील समेत सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है। कभी मूसलाधार तो कभी रुक-रुक कर हो रही बारिश का आनंद लेने के लिए देश भर से पर्यटक आ रहे हैं। पिछले 3 दिनों में 70 हज़ार से ज़्यादा पर्यटक माउंट आबू पहुँच चुके हैं।

सिरोही समेत 3 ज़िलों में कल ऑरेंज अलर्ट

हालांकि, अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने सिरोही, उदयपुर, राजसमंद और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार (26 अगस्त) के लिए सिरोही, पाली और जालौर में भी ऑरेंज अलर्ट है।

Loving Newspoint? Download the app now