रणथंभौर टाइगर रिजर्व से परिधीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बाघ, तेंदुआ, भालू सहित कई जंगली जानवर रोजाना परिधीय क्षेत्रों में आ रहे हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल है। ऐसा ही एक वाकया बुधवार रात को देखने को मिला। जब एक बाघिन जंगल से निकलकर रणथंभौर रोड पर आ गई। करीब 1 घंटे तक यहां बाघिन की आवाजाही जारी रही। जिसके बाद वन विभाग की काफी मशक्कत के बाद बाघिन जंगल की ओर चली गई।
कैफे की दीवार पर दिखी बाघिन
रणथंभौर टाइगर रिजर्व प्रथम के एसीएफ महेश शर्मा ने बताया कि बुधवार रात को रणथंभौर रोड पर बाघ के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एसीएफ शर्मा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां टीम को एक बाघिन की मूवमेंट नजर आई। यहां टीम को बाघिन फतेह कैफे की दीवार पर टहलती नजर आई। इस दौरान बाघिन दीवार से उतरकर कैफे के अंदर स्थित गार्डन में चली गई। करीब एक घंटे तक यहां बाघिन का मूवमेंट जारी रहा। जिसके बाद बाघिन ने रणथंभौर रोड की तरफ रुख कर लिया।
लगातार निगरानी की जा रही है
यहां से बाघिन ने हेलीपैड की तरफ रुख किया। इसके बाद बाघिन हेलीपैड के पास स्थित वन विभाग की सुरक्षा दीवार से जंगल की तरफ चली गई। एसीएफ शर्मा ने बताया कि सुबह 5 बजे तक उनके नेतृत्व में बाघिन पर निगरानी रखी गई। हालांकि अंधेरा होने के कारण यह पुष्टि नहीं हो पाई कि यह कौन सी बाघिन है। एसीएफ शर्मा के अनुसार वन विभाग की टीम लगातार बाघिन पर निगरानी रख रही है।
You may also like
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर
कुत्तों की वफादारी और रात में भौंकने के पीछे का रहस्य
इस एक छोटे से इंडिकेटर की वजह से बढ़ता है बिजली का बिल, जानिए कैसे कम कर सकते हैं बिल ˠ
स्टेट बैंक, पीएनबी सहित अन्य बैंकों ने कहा- एटीएम में पर्याप्त नकदी