राजस्थान के भीलवाड़ा में भारी बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। विजय सिंह पथिक नगर इलाके में भारी जलभराव हो गया, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर हालात का जायजा लेने पहुँचे विधायक अशोक कोठारी और महापौर राकेश पाठक के बीच तीखी बहस हो गई।
निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए विधायक कोठारी ने कहा कि बार-बार स्थायी समाधान की बातें होती हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि भारद्वाज अस्पताल के पास नाला जाम है, उसकी सफाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने यह भी कहा कि नालों पर अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया?
नालों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव
महापौर पाठक ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिंह पथिक नगर में जलभराव का मूल कारण नालों की गलत दिशा और अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि मोती बावजी के सामने 60 फीट चौड़ा नाला अब केवल 15 फीट चौड़ा रह गया है। इसी तरह, राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निर्माण के दौरान सामने वाले नाले को बंद कर उसकी दिशा बदल दी गई थी। जिससे पानी जमा होने लगा था।
कलेक्टर ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया
जगह-जगह नालों का रुख मोड़ने से कॉलोनियों में पानी जमा होने लगा है। इसके अलावा, भारद्वाज अस्पताल के पास का नाला और सांगानेर का नाला आपस में टकराते हैं, जिससे जलभराव और भी गंभीर होता जा रहा है। बढ़ते विवाद को शांत करने के लिए कलेक्टर जसमीत संधू ने हस्तक्षेप किया और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
You may also like
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है……` अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
आखिरकार 59 साल के` सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
कहानी: रावण की नहीं` थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी
Stocks to Buy: आज Welspun India और Apar Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 11 सितंबर 2025 : मिथुन, तुला और मीन राशि के लिए आज गुरु का गोचर शुभ लाभदायक, जानें अपना आज का भविष्यफल