सीधी : मध्य प्रदेश में लाड़ली बहन योजना की लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अगली किस्त का इंतजार कर रही 1.27 करोड़ महिलाओं का इंतजार खत्म हो गया है। महिलाओं को मिलने वाली इस योजना की 24वीं किस्त का पैसा आज खाते में ट्रांसफर होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 मई को प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1552 करोड़ 38 लाख रूपये ट्रांसफर करेंगे।
सीधी जिले में होगा कार्यक्रम
सीएम यादव मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सम्मेलन के दौरान पैसा ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों के साथ संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग योजनाओं का भी ऐलान किया जाएगा। लाड़ली बहना योजना के तहत 21 से 59 साल की पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जाते हैं।
विभिन्न योजनाओं की राशि भी होगी ट्रांसफर
सीएम यादव विभिन्न योजनाओं की राशि भी हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रूपए की राशि भी ट्रांसफर की जाएगी। 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सीधी जिले के धोहनी में विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगे।
You may also like
American Music Awards: रिहर्सल के दौरान जेनिफर लोपेज के चेहरे पर लगी चोट
भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को किया ढेर
उर्फी जावेद ने कान्स 2025 को किया मिस, स्पॉटलाइट से पीछे हटने की वजह का किया खुलासा
BJP Vs Congress On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत गर्माई, बीजेपी की तिरंगा यात्रा के जवाब में कांग्रेस निकालेगी जय हिंद यात्रा
अलवर के बाद राजस्थान के इस सचिवालय को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर