मुंबई। मुलुंड (पश्चिम) स्थित 'देवकुंज चॅरिटेबल ट्रस्ट' द्वारा संचालित देवकुंज आई हॉस्पिटल ने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नवरात्रि के अवसर पर विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर 22 सितंबर से शुरू किया गया है और 2 अक्टूबर, यानी दशहरा तक चलेगा। जिसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक मात्र सौ रुपये देकर अपनी आँखों की जांच और आवश्यक उपचार करवा सकेंगे। शिविर में आधुनिक उपकरणों और अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँखों की जांच की जाएगी।
आँखों की देखभाल बेहद जरुरी: डॉ. मृदुला भावे
इस संस्था को डॉ. शांतीलाल शहा और डॉ. कुसुम शहा ने स्थापित किया था। वर्तमान में संस्था के मॅनेजिंग ट्रस्टी सुनील रामनाथ सानप के सानिध्य में समाज कल्याण का कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है।
वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मृदुला भावे (आई सर्जन, एफआरसीएस) ने कहा कि देवकुंज आई हॉस्पिटल का ध्येय सिर्फ उपचार करना नहीं है, बल्कि हर वर्ग तक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना भी है। आँखों की देखभाल बेहद जरुरी होता है और इस शिविर के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, डॉ. मोहिनी मोडक (आई सर्जन) ने बताया कि आजकल बढ़ती स्क्रीन टाइम और बदलती जीवनशैली के कारण आँखों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। नियमित जांच से गंभीर रोगों को समय रहते रोका जा सकता है। यह शिविर केवल उपचार ही नहीं देगा, बल्कि जागरूकता भी बढ़ाएगा।
डॉ. गीतांजलि वारवारकर (आई सर्जन) ने कहा कि देवकुंज आई हॉस्पिटल की यह पहल बताती है कि स्वास्थ्य सेवा केवल बड़े अस्पतालों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। आम नागरिक को भी आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा कम खर्च में मिलनी चाहिए, यही वास्तविक समाजसेवा है।
डॉ. सारंग वर्तिकर (आई सर्जन) ने कहा कि हमारी कोशिश है कि यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों की चिकित्सा उपलब्ध हो। मात्र 100 रुपये में सेवा देना, आमजन के लिए राहतकारी कदम है। यह पहल हजारों लोगों के जीवन को नई दृष्टि देने वाली साबित होगी। संस्था ने स्पष्ट किया है कि शिबिर की अवधि सीमित होगी और यहां सभी प्रकार की कैशलेस इंश्योरेंस सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
You may also like
सात दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत, सेंसेक्स 80,500 के पार, निफ्टी 24,600 पर
बॉक्स ऑफिस पर छाई नई फिल्में: 'दे कॉल हिम ओजी' और 'जॉली एलएलबी 3' की कमाई में होड़!
दुर्गा पूजा को लेकर मेसरा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Health Tips:आप भी कचरा समझकर फेंक देते हैं पपीते के बीज तो कर रहे हैं गलती, जान ले इसके फायदे
Vijayadashami 2025 : रावण दहन के साथ ये शुभ कार्य, इन बातों का रखें विशेष ध्यान