जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एसआईयू इकाई, जयपुर ने कार्रवाई करते हुए हाथोज के पटवारी नरेंद्र मीणा के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी एस.आई. यू चौकी जयपुर को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी की हाथोज (कालवाड़ रोड) में स्थित 10 बीघा भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी नरेंद्र मीणा एवं उसके दलाल द्वारा, 50 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, जिसमें पटवारी द्वारा 30 लाख रुपये की अंतिम मांग करना पाया गया। जिस पर एसीबी जयपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक अनिल कयाल के सुपरविजन में एसीबी की एस. आई. यू इकाई के संदीप सारस्वत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रविवार रात को ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी के दलाल विकास शर्मा को 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें 5 लाख रुपये वास्तविक मुद्रा तथा 25 लाख रुपये डमी नोट बरामद किए गए। पटवारी नरेंद्र मीणा एसीबी के ट्रैप की आशंका के चलते मौके पर उपस्थित नहीं हुआ तथा फरार हो गया है। उसकी तलाश जारी है।
You may also like
बिहार के सरकारी स्कूल: दावे और ज़मीनी हक़ीक़त- ग्राउंड रिपोर्ट
सलमा हायेक ने दिखाई बेटी वेलेंटीना के 18वें बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक, कहा- 'हमने खाया, नाचा, हंसे, प्यार किया'
पेंडेंसी और अव्यवस्था पर नाराज डीजीपी, पिंडवाड़ा CI भवानीसिंह राजावत लाइन हाजिर
Train Tickets- रेलवे विभाग ने रद्द कर दी कई ट्रेनें, यात्रियों को लगा झटका, जानिए पूरी लिस्ट
शादी की सालगिरह पर पति ने दिया ऐसा तोहफा, देखकर भड़की बीवी, गुस्से में घर छोड़कर चली गई युवती