
जयपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव लगातार टलने के बीच सरकार ने शुक्रवार देर रात बड़ा फैसला किया। सहकारिता विभाग ने आदेश जारी कर एडहॉक कमेटी को एक बार फिर से जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष दीनदयाल कुमावत को पुनः कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया गया है।
कमेटी मेंबर के तौर पर मोहित यादव, आशीष तिवाड़ी, धनंजय सिंह खींवसर और पिंकेश पोरवाल को भी दोबारा जगह दी गई है।
तीन महीने की अवधि के लिए बनी यह कमेटी अब 27 दिसंबर तक आरसीए कार्यकारिणी का चुनाव कराएगी।
दाेबारा कन्वीनर बनाए जाने पर दीनदयाल कुमावत ने सरकार का आभार जताया और कहा कि प्रदेश में क्रिकेट के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। हर जिले में क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने की योजना पर काम चल रहा है और यह जल्द धरातल पर नजर आएगा। साथ ही, जयपुर में आरसीए का खुद का ग्राउंड भी अगले कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा, जहां डोमेस्टिक क्रिकेट गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
गौरतलब है कि आरसीए कार्यकारिणी को भंग करने के बाद सरकार ने 28 मार्च 2024 को पहली एडहॉक कमेटी गठित की थी। अब तक पांच बार अलग-अलग कमेटियों को जिम्मेदारी दी गई, जिसमें बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी के नेतृत्व में गठित कमेटी भी चुनाव कराने में असफल रही। इसी साल जून में दीनदयाल कुमावत को आरसीए की कमान सौंपी गई थी, लेकिन वे भी अपने कार्यकाल में चुनाव नहीं करा पाए। अब एक बार फिर उन्हीं को यह जिम्मेदारी दी गई है।
You may also like
अगर खाना खाने के बाद भी` शरीर कमजोर लग रहा है तो सावधान! आपके पेट में पल रहे है खतरनाक कीड़े
यूपी : बरेली हिंसा पर मंत्री संजय निषाद का सख्त बयान, 'देश में हिंसा की कोई जगह'
अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रवास, समाज में जागरूकता और एकता का संकल्प
Bihar Election 2025: CEC ज्ञानेश कुमार के बिहार दौरे का आ गया डेट, अब बजेगा चुनावी बिगुल, फिर सजेगा चुनावी मैदान
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी` से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग