हरिद्वार। चंद रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई हाथापाई के बाद घर में घुसकर दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोपित को पुलिस ने घटना के 24 घंटों के भीतर की धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को सौरभ पुत्र राजाराम पर उसके दोस्त रोहित ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हालत गंभीर देखते हुए सौरभ को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया, किन्तु रास्ते में उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में मृतक के चाचा सुशील कुमार निवासी बहादराबाद ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर संभावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपित रोहित पुत्र मांगेराम निवासी बहादराबाद, जिला हरिद्वार को पथरी पावर हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया।
पूछताछ में आरोपित रोहित ने बताया गया कि 12 अक्टूबर की शाम वह अपने दोस्त मृतक सौरभ के साथ अपनी बाईक में बैठकर महाडी स्थित देशी शराब के ठेके पर गए, जहां शराब पीने के बाद दोनों वापस अम्बेडकरनगर मार्केट बहादराबाद आये, जहां पर उसके और मृतक सौरभ के बीच 1200ध् रुपये के लेनदेन को लेकर आपस में गाली-गलौज व हाथापाई हो गई थी। जिसमें मृतक सौरभ ने रोहित को थप्पड मार दिया था। सौरभ से बदला लेने की नियत से वह घर से चाकू लेकर सौरभ के घर गया और सौरभ पर चाकू से कई बार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।
You may also like
सोनम वांगचुक की हिरासत पर जेल प्रशासन का स्पष्टीकरण
(अपडेट) झारखंड कैबिनेट : नगर पालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिक नियमावली में संशाेधन को मंजूरी
जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी का सप्ताहिक विशेष शिविर संपन्न
जनता दरबार में जमीन से जुडे फरियादियों की संख्या अधिक, कई मामलों का निपटारा
युवती के चेहरे ने प्रेमी का प्यार किया खत्म, भागने की कहानी में आया मोड़