अजमेर। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी और इंडी गठबंधन को एक मौका देगी। उन्होंने तेजस्वी यादव को इंडी गठबंधन की ओर से बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर खुशी जाहिर की।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव शुक्रवार को किशनगढ़ मार्बल सिटी आए थे। चार्टर प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव का यहां फूल माला से स्वागत किया गया। मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि बिहार की जनता इंडी गठबंधन को एक मौका जरूर देगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं झूठ का इंजन है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी डबल इंजन सरकार है। कितना विकास हो रहा है जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सपा की सरकार तो 2027 में ही बन जाएगी। उल्लेखनीय है कि यादव किशनगढ़ मार्बल औद्योगिक क्षेत्र में आर के मार्बल के प्रतिष्ठान 90 डिग्री पर गए जहां देशी और विदेश मार्बल देखे। अखिलेश यादव के किशनगढ़ आगमन की सूचना पर किशनगढ़ एयरपोर्ट से लेकर मार्बल क्षेत्र में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
You may also like

कोरबा : बुका डैम में मछली पालन करने वाले युवक की डूबने से मौत, 20 फीट नीचे मिला शव

पूर्वांचल समाज की मांग पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास छठ घाट पुनः शुरू : वीरेंद्र सचदेवा

मंत्री संदीप सिंह के आवास के बाहर 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

हद नौटंकी है... 'एक दीवाने की दीवानियत' देख थिएटर में बिलख पड़ी लड़की, वीडियो देख एक ने पूछा- कितने पैसे मिले?

IND vs AUS: भारत को तीसरा वनडे जीतने के लिए मिला 237 रन का लक्ष्य, हर्षित राणा ने झटके चार विकेट




