चित्तौड़गढ़। गृह मंत्रालय भारत सरकार की और से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को नागरिक सुरक्षा अभ्यास के लिए नागरिक सुरक्षा का अभ्यास होगा। इसके अलावा रात्रि में अंधेरा होने के साथ ही 15 मिनिट का ब्लेक आउट होगा। इसे लेकर मंगलवार देर रात चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया। इसमें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक भी जुड़े रहे।
हाल ही में उत्पन्न हालात को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बुधवार को जिले में नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्व अभ्यास होगा। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने वीसी के माध्यम से बात करते हुए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियो एवं आमजन से अपील की कि वे स्वयं जागरूक रह कर ब्लैक आउट के समय में सभी प्रकार की लाईट्स बंद रखे। इस राष्ट्रीय स्थिति में अपना सहयोग दे व उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट की एक्सरसाईज के समय देश की सुरक्षा अखंडता व खुद की सुरक्षा को देखते हुए इसमें सहयोग देवें।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि ब्लैक आउट का समय व स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी ब्लैक आउट पूरे जिले में सभी प्रकार की लाईट बंद रहेगी और मॉक ड्रिल केवल एक जगह की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि ये वीसी में बताया गया है कि अभी केवल प्रारभिंक तैयारियां व अभ्यास है। अभी आगे भी ऐसे मॉक ड्रिल का आयोजन होना संभावित है, जिसमे आगे और भी फाईनलाईज कर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को मिल कर अपने देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए और किसी भी प्रकार से इसमे पैनिक लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसकी तैयारियों को परख कर उन कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के किसी भी विषय से उन्हें व्यक्तिगत रूप से अवगत करा सकते है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर विनोद मल्होत्रा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, उपखण्ड अधिकारी बीनू देवल सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
You may also like
हाईकोर्ट का अहम फैसला, पिता को पेंशन मिलने पर भी बच्चों को मिल सकती है अनुकंपा नियुक्ति ) “ > ˛
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! इन 4 जिलों में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, कलक्टरों को दिए गए विशेष निर्देश
Weight Loss Tips: हंसते-खेलते घट जाएगा वजन, डाइट की जरूरत नहीं; बस इन सुझावों का पालन करें
अगर पिता की जमीन पर बेटा घर बनाता है तो उस मकान पर किसका अधिकार होगा, जानिए कानून की बात ˠ
Rajasthan: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर, विधायकी पर मंडराया खतरा