Next Story
Newszop

हरिद्वार में प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

Send Push
image

हरिद्वार । एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से वार कर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर जान से मरने की कोशिश की। उसके बाद युवक ने चाकू से खुद पर हमला कर अपने को भी आग के हवाले कर लिया।

घटना जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद इलाके की है। गंभीर रूप से झुलसी युवती को 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


बताया जा रहा है कि युवती का आरोपित युवक के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया तो युवती ने दूसरा रिश्ता तलाशना शुरू कर दिया। बस इसी बात से नाराज सिरफिरे आशिक ने युवती के साथ इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपित आशिक ने पहले युवती पर चाकू से वार किया और फिर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग से युवती बुरी तरह से झुलस गयी। तत्काल दोनों को रूड़की सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

युवती यूपी के देवबंद के नगला थाना क्षेत्र निवासी है और बुग्गावाला में कार्य करती है।वहीं आरोपित युवक यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Loving Newspoint? Download the app now