नागौर। जायल उपखंड क्षेत्र के अंबाली चौराहे पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां, बेटा और पोते की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों एक पंचर की दुकान पर खड़े होकर बाइक में हवा भरवा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कैंपर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंपर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान बरनेल गांव के चोटियों की ढाणी निवासी बाना (45), उसका पुत्र अहमद रजा (22) और पोता अवेस (10) के रूप में हुई है। एएसआई रामप्रकाश ने बताया कि कैंपर की टक्कर इतनी भीषण थी कि अहमद रजा और अवेस के शव हवा में उछलकर पास के खेत में जा गिरे, जबकि बाना की देह कैंपर के नीचे कई फीट तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। भीड़ ने बेलगाम कैंपर वाहन पर जमकर गुस्सा उतारा और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी विरोध और नाराजगी का सामना करना पड़ा।
-
You may also like
नकली पनीर की मात्रा बढ़ गई है; बाजार के मिलावटी पनीर से बचें और घर पर ही दूध से ताजा पनीर बनाएं
ऑबामेयांग के लेट गोल की बदौलत अल क़दीसिया ने अल नस्र को 2-1 से हराया
भारत की 15 सदस्यीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए तैयार
बांग्लादेश में हिंदू नेता को घर से किया गया अगवा, फिर पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, यूनुस राज में हिंदुओं पर जुल्म की इंतेहा
कॉकरोच भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय