
पटना। बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई। घटना में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां झारखंड से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पलट गई। स्कॉर्पियों में चार लोग सवार थे। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रजौली थाना क्षेत्र मनियारा मोड़ के पास की है। जहां झारखंड से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण की मदद से सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद सभी घायल अपने घर नालंदा चले गए हैं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। देर रात पुलिस ने एक जेसीबी मंगाकर पलटी हुई गाड़ी को सड़क से हटाकर थाने पहुंचाया।
You may also like
सुनील शेट्टी ने हाईकोर्ट में तस्वीरों के दुरुपयोग के खिलाफ याचिका दायर की
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले` धब्बे ये होते हैं शुभ-अशुभ के संकेत
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज की` ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार