राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम लसुल्डियागुर्जर पीहर में 22 वर्षीय महिला ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम लसुल्डियागुर्जर निवासी 22 वर्षीय रानी पत्नी नीरज गुर्जर ने दालान में म्याल से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि महिला की दो साल पहले गनियारी गांव के नीरज गुर्जर से शादी हुई थी और वह पिछले 15 दिनों से मायके लसुल्डियागुर्जर में थी। महिला कुछ दिनों से बुखाव व टाइफाइड से पीड़ित थी, घटना के दौरान उसके परिजन खेत पर सोयाबीन काटने गए थे, परिजनों ने लौटकर देखा तो रानी फांसी के फंदा पर लटकी मिली। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
भारतीय सेना ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में रेजांग लॉ के युद्ध में अभूतपूर्व वीरता व साहस का परिचय दिया : डॉ. मनोज कुमार
दीनदयाल के भारतीय राष्ट्रवाद और मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति से भारत स्वदेशी से बन रहा आत्मनिर्भर : शंकर लाल लोधी
फार्मासिस्ट केवल दवा वितरक ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रहरी भी हैं: निपेंद्र सिंह
अंबेडकर प्रतिमा खिसकने पर फैली अफवाह, पुलिस की तत्परता से शांत हुआ माहौल
भारत की पहली स्वैपेबल बैटरी वाली ईवी ट्रक की फ्लीट जेएनपीए से रवाना