Next Story
Newszop

गौकशी करने का आराेपित गिरफ्तार , चार फरार, 150 किलो गौमांस बरामद

Send Push
image

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने गौकशी करते हुए एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसके चार साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपित के पास से 150 किलोग्राम गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि उप निरीक्षक अजय कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोडाहेड़ी में कुछ लोग खेतों में गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अजय कुमार और कांस्टेबल नारायण सिंह व कांस्टेबल राकेश नेगी ने मौके पर दबिश दी, जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जबकि उसके चार साथी मोटरसाइकिलें छोड़कर मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान साजिद पुत्र अरशद, निवासी ग्राम कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है। फरार आरोपितों में अरशद पुत्र इश्तियाक, उजैफा पुत्र इश्तियाक, अमजद पुत्र अरशद और साहिब पुत्र अरशद शामिल हैं। सभी फरार आरोपित भी ग्राम कासमपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से 150 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण और फरार आरोपितों की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। आरोपितों के विरुद्ध थाना पथरी में उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित का चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Loving Newspoint? Download the app now