बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के आबापुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक पागल कुत्ते ने आतंक मचा दिया। महज चार घंटे के भीतर 35 लोगों को काटने की घटनाओं से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अचानक हुए इन हमलों ने ग्रामीणों को खौफ के साए में जीने पर मजबूर कर दिया है। घटना डाबड़ी मॉल गांव और आसपास के क्षेत्रों की है, जहां सुबह से शुरू हुए कुत्ते के हमले देर दोपहर तक जारी रहे। अकेले डाबड़ी मॉल गांव में 11 लोग घायल हुए, जबकि आसपास के अन्य गांवों से 24 पीड़ितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी शामिल हैं। पीड़ितों को तुरंत बांसवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक लगातार उनका उपचार कर रहे हैं। अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या से अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग से कुत्ते को शीघ्र पकड़ने और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यह कुत्ता और भी गंभीर हादसों का कारण बन सकता है। फिलहाल क्षेत्र में भय और असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जबकि प्रशासनिक टीमें प्रभावित इलाकों में कुत्ते की तलाश में जुटी हुई हैं।
You may also like

आतंकवाद के मसले पर भारत और इजराइल एकसाथ, जयशंकर और गिदोन सार की बैठक से टेंशन में होगा पाकिस्तान!

18 की उम्र में पहली शादी...43 में दूसरी, लेकिन फिर भी नहीं पलटी जवानी, अब लहंगे- टॉप में दिखा कनिका का हसीन रूप

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में वैकुण्ठ चतुर्दशी पर विशेष पूजा,रुद्रभिषेक

'कोई अफ़सोस या डर नहीं': आमार सोनार बांग्ला गाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता ने और क्या बताया?

पश्चिम बंगाल में एसआईआर शुरू, तीन चरणों में पूरी होगी प्रक्रिया




