पूर्वी चंपारण। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान छौड़ादानो थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छौड़ादानो के जनता चौक पर छापेमारी कर सीमावर्ती क्षेत्र के बहुचर्चित हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के ठिकाने से भारी मात्रा में भारतीय और नेपाली नोट जब्त किए है। जिसमें 2,79,000 भारतीय रुपये (500 रुपये के नोट) शामिल हैं। इसके अलावा, नेपाली करेंसी में 2,14,000 (1000 रुपये के नोट), 68,000 (500 रुपये के नोट), और 2,500 (100 रुपये के नोट) समेत कुल 2,84,500 नेपाली रुपये बरामद किए गए हैं।
जब्त की गई भारतीय और नेपाली करेंसी की कुल कीमत 5,63,500 बताया गया है। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के घर पर लाखों रुपये के नोट जमाखोरी कर रखा गया है। उनके निर्देश पर हुंडी कारोबारी संजय कुमार साह के जनता चौक स्थित घर पर विधिवत छापेमारी कर भारतीय एवं नेपाली रुपये के साथ उसे पकड़ा गया। जिसका विधिवत जप्ती सूची तैयार कर अग्रतर करवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है, कि व्यवसायी संजय लंबे समय से पान मसाला व्यवसाय के आड़ में हुंडी का धंधा कर रहा था। बताया जा रहा है, कि हुंडी कारोबार से उसने देश के कई शहरों में उसने दर्जनों फ्लैट खरीद रखा है। जानकारी यह भी मिल रही है, कि संजय हुंडी कारोबार के माध्यम से नेपाल में बैठे कई अपराधियो तक रूपये पहुंचाने का काम करता था।
You may also like

लखनऊ में घर के लिए 2000 प्लॉट खरीदने का मौका, आवास एवं विकास परिषद की सौमित्र विहार योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट

रोहिंग्या मुस्लिमों और अराकान आर्मी में होगी बड़ी जंग, बांग्लादेश भड़का रहा चिंगारी, जानें म्यांमार में मोहम्मद यूनुस का प्लान

देशभर में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' के 45वें संस्करण का आयोजन

ट्रंप और शी जिनपिंग की छह साल बाद पहली मुलाक़ात, अमेरिका के मुक़ाबले चीन क्यों है बेहतर स्थिति में?

प्रेग्नेंसी में उल्टी से हो गई हैं परेशान? डॉक्टर के ये 5 टिप्स दिलाएंगे राहत




