
जयपुर। राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में 12 अप्रैल को हुए कैब चालक मुनेश हत्याकांड की वारदात का खुलासा करते हुए अन्तर्राज्यीय गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ा है। जिसमें तीन बाल अपचारी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने लूट के इरादे से कैब चालक की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई टैक्सी सहित वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल,पांच कारतूस सति दो मैग्जीन बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर सहित अन्य राज्यों में सात-आठ वारदातों को करना कबूला है। गैंग में शामिल तीन अन्य नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि शिवदासपुरा थाना इलाके में 12 अप्रैल को हुए कैब चालक मुनेश हत्याकांड और लूट की वारदात करने वाली अन्तर्राज्यीय गैंग के अंगद शर्मा उर्फ शिवा उर्फ शिवाय (24) तिगांव, जिला फरीदाबाद (हरियाणा),राहुल बैरवा (19) निवासी चौथ का बरवाड़ा, जिला सवाई माधोपुर हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। वहीं गैंग में शामिल तीन अन्य नाबालिगों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई टैक्सी सहित वारदात में प्रयुक्त एक पिस्टल,पांच कारतूस सति दो मैगजीन बरामद की है।
थानाधिकारी बृजमोहन कविया ने बताया कि 12 अप्रैल को प्रताप नगर थाना इलाके में अक्षय पत्र चौराहे के पास 6-7 युवक टैक्सी चालक को ऑफ लाइन इंडिया गेट लेकर गए। इस दौरान कार में सवार बदमाशों ने चालक को कैब में ही बंधक बना कर कैब लूटने और आरोपी को मारपीट कर छोड़ने के फिराक में थे। इस दौरान बदमाशों ने जब पीड़ित उनके कब्जे में नहीं आया तो आरोपियों ने उसके पेट में दो फायर कर दिये। जिस से कार चालक मुनेश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए शव को द्रव्यवती नदी उसे फेंक दिया। 14 अप्रैल को पुलिस ने द्रव्यवती नदी से शव निकाला। इसी दिन मृतक के परिजनों ने प्रताप नगर थाने में मुनेश की गुमशुदगी दर्ज कराई। पीड़ित परिवार को शव दिखाया गया, जिसके बाद हुलिया और कपडे मैच होने पर शव की शिनाख्त हुई। मेडिकल जांच में मृतक के शरीर में दो गोलियां मिली जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। चालक की हत्या करने के बाद उस गाड़ी को लेकर बदमाश दिल्ली चले गए। दिल्ली में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिस के बाद इन बदमाशों का दिल्ली में ही ऑनलाइन चालान कटा। उसकी जानकारी मृतक के भाई के नम्बर पर मैसेज के माध्यम से आई । जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। पुलिस ने टीम ने वारदात करने वाले पांच लोगों को डिटेन किया। जिसमें दो को गिरफ्तार किया और तीन अन्य को बाल सुधार गृह में भेज दिया। पुलिस को बदमाशों के पास से एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुई है। आरोपियों जयपुर शहर और अन्य राज्यों में कई वारदातों को इस तरह से अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
You may also like
उत्तराखंड में महिला के साथ पहले की दोस्ती, फिर बनाया अश्लील वीडियो, अब ब्लैकमेल कर रखी अपनी डिमांड..
गुरुवार से ग्रहो में अचानक बड़ा परिवर्तन 3 राशिवाले लोगो के बन जायेंगे बिगड़े काम, खुलेंगे किस्मत के ताले…
आखरी राजस्थान के Galta Ji मंदिर में क्यों है हजारों मंदिरों का वास ? 2 मिनट के वीडियो में जानिए इसके पीछे की पौराणिक कथा
राजस्थान के उस रहस्यमयी मंदिर का राज जहां रात होते ही लोग लौट जाते हैं घर, वीडियो में जाने क्या है इसके पीछे का खौफनाक सच ?
कांग्रेस नेताओं को झूठे मुकदमों में उलझाने की कोशिश: खरगे