जयपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग के दल ने शुक्रवार को आगरा रोड स्थित एक डेयरी पर छापा मार कर छह सौ किलो नकली पनीर जब्त किया है। कार्रवाई के बाद दल ने पनीर का सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट करवाया। जयपुर सीएमएचओ फर्स्ट डॉ. रवि शेखावत के निर्देश पर टीम ने सुबह आगरा रोड स्थित वृंदावन विहार कॉलोनी में बीएस डेयरी के नाम से संचालित दुकान पर छापा मारा। दुकान के साथ बने मकान के अंदर पनीर का स्टॉक मिला। वहां डीप फ्रीज और अन्य कंटेनर में बड़ी मात्रा में तैयार पनीर की खेप मिली। प्राथमिक जांच में पनीर सही नहीं पाया गया। पनीर रबर की तरह खिंच रहा था। पूछताछ में बताया कि डेयरी पर पनीर हरियाणा से मंगवाया जाता है। फर्म संचालक ने बताया कि पनीर आगरा, दिल्ली और अजमेर रोड स्थित रेस्टोरेंट्स, ढाबा संचालकों को सप्लाई करता है। टीम ने पनीर को प्रथम जांच में मिलावटी माना और उसके अलग-अलग बैच में सैंपल लेकर पनीर की खेप को मौके पर नष्ट करवाया।
You may also like
राहुल गांधी की अर्बन नक्सल मानसिकता इस देश में नहीं चलेगी : विश्वास सारंग
खेल: Asia Cup में ओमान के खिलाफ उतरते ही भारत के नाम दर्ज होगी खास उपलब्धि और दमदार वापसी करेंगे नीरज चोपड़ा
पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी! राजस्थान में नए नियम लागू, माता-पिता को 50% हिस्सा, यहाँ विस्तार से जाने सभी नियम
लोहरदगा में मेले से लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
आर्यन मान बने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के प्रेसिडेंट, बहादुरगढ़ में भी खुशी की लहर