कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर दुखद हादसा सामने आया है। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रॉयल एलीना हॉस्टल की छठी मंजिल से शुक्रवार रात एक छात्रा नीचे गिर गई। छात्रा की पहचान प्राची चौधरी (19) निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। हॉस्टल इंचार्ज अमरप्रीत सिंह ने बताया कि रात में अचानक छात्रा नीचे गिर गई। गंभीर अवस्था में उसे पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला सीढ़ियों से फिसलकर गिरने का लग रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल, छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों में दहशत का माहौल है।
You may also like
कपसेठी में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
जीएसटी दरों में कमी से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी : प्रकाश पाल
दिवाली पर घर की सफाई के लिए 10 आसान और प्रभावी टिप्स
महिला विश्वकप : भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया, दीप्ति-क्रांति की घातक गेंदबाजी
दो करोड़ कैश लूट के शातिर 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से हुई पुलिस की मुठभेड़, मौत